एकनाथ शिंदे ने छोड़ दी सीएम की कुर्सी, नई सरकार के गठन का रास्ता साफ

शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. दो दिन पहले आए विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद उन्होंने राजभवन जाकर राज्य

Nov 26, 2024 - 01:28
Nov 26, 2024 - 01:28
 0
एकनाथ शिंदे ने छोड़ दी सीएम की कुर्सी, नई सरकार के गठन का रास्ता साफ
यह समाचार सुनें
0:00
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. दो दिन पहले आए विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. राज्यपाल ने उन्हें नई व्यवस्था होने तक कार्यवाहक सीएम बने रहने को कहा है. आज राज्य विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है. शिंदे अपने दोनों उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ राजभवन पहुंचे और इस्तीफा सौंपा. राज्य में संपन्न विधानसभा चुनाव में महायुती गठबंधन की शानदार जीत हुई है. अब गठबंधन की ओर से जल्द ही नई सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने की संभावना है. 288 सदस्यीय विधानसभा में महायुती को 232 सीटें मिली हैं. जल्द ही महायुती की ओर विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इस रेस में भाजपा के देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे बताए जा रहे हैं. हालांकि एकनाथ शिंदे ने अभी तक सीएम पद की दावेदारी छोड़ी नहीं है. मगर भाजपा के सबसे बड़े दल बनकर उभरने के बाद उम्मीद यही की जा रही है कि वह इस बार सीएम पद से कोई समझौता नहीं करेगी. राज्य विधानसभा का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है. ऐसे में आज शाम तक नई सरकार का गठन होना जरूरी है. उम्मीद है कि गठबंधन की ओर से शाम तक विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा. फिर देर शाम तक शपथ ग्रहण हो सकता है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com