ऐसा भी होता है.., माल ढोने वाली गाड़ी पर ही लिखा दिया विधायक प्रतिनिधि, किस MLA का खास है ये शख्स

छत्तीसगढ़ के भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रेणुका सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में सैकड़ों विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए है

Nov 21, 2024 - 01:42
Nov 21, 2024 - 01:42
 0
ऐसा भी होता है.., माल ढोने वाली गाड़ी पर ही लिखा दिया विधायक प्रतिनिधि, किस MLA का खास है ये शख्स
यह समाचार सुनें
0:00
छत्तीसगढ़ के भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रेणुका सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में सैकड़ों विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं. उनमें से एक शख्स ने अपने मालवाहक वाहन महिंद्रा पिकअप में ‘विधायक प्रतिनिधि’ का बोर्ड लगवा दिया है. इस बोर्ड की फोटो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. भरतपुर सोनहत विधानसभा से पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने भी सोशल मीडिया पर विधायक प्रतिनिधि लिखे हुए मालवाहक की फोटो पोस्ट की है. उन्होंने इस पोस्ट के साथ ही कई सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने इस पर तंज कसते हुए आरोप लगाया है, ‘काल्पनिक सीएम दीदी रेणुका सिंह के क्षेत्र में बीजेपी के प्रतिनिधि नम्बर प्लेट के ऊपर विधायक प्रतिनिधि लिखवा कर चल रहे हैं. कहीं विधायक प्रतिनिधि लिखे हुए इस मालवाहक गाड़ी से किसी बड़े अवैध काम तो नहीं हो रहे.’ कमरो ने लिखा कि पुलिस को ऐसे वाहनों की सघन जांच करनी चाहिए. दूसरी ओर, News18 ने जब इस गाड़ी की पड़ताल की तो पता चला कि विधायक प्रतिनिधि बोर्ड लगी गाड़ी का नंबर CG-16-CS-8753 है. इस गाड़ी का कोरिया आरटीओ में कोई रिकॉर्ड नहीं है. इस मामले में आरटीओ अनिल भगत ने भी कहा कि इस गाड़ी के दस्तावेज उनके पास नहीं हैं. विभाग की वेबसाइट में इस गाड़ी के मालिक का नाम भी नहीं दिखाई दे रहा. सामने आई ये बात इसके बाद न्यूज़18 ने जिस शो-रूम से गाड़ी खरीदी वहां संपर्क किया. यहां से पता चला कि गाड़ी के मालिक का नाम अनमोल केशरवानी, पता चनवारीडांड मनेन्द्रगढ़ है. जब अनमोल केशरवानी से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मेरे पिता ललित कुमार केशरवानी विधायक रेणुका सिंह के विधायक प्रतिनिधि हैं. वे भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जिला सह संयोजक हैं. इस कारण उसने मालवाहक में विधायक प्रतिनिधि लिखवा दिया था. बहरहाल, उनकी गाड़ी की तस्वीर पर लोग जमकर चर्चा कर रहे हैं.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com