बिकने जा रहा भारत की सबसे बड़ी लगेज कंपनी VIP, विदेशी कंपनी लगा रही रेट से ज्यादा की बोली

भारत की सबसे मशहूर लगेज और ट्रैवल एक्सेसरीज़ बनाने वाली कंपनी VIP इंडस्ट्रीज अब बिकने की कगार पर है. चर्चा में है एक बड़ा ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म

Nov 21, 2024 - 01:11
Nov 21, 2024 - 01:11
 0
बिकने जा रहा भारत की सबसे बड़ी लगेज कंपनी VIP, विदेशी कंपनी लगा रही रेट से ज्यादा की बोली
यह समाचार सुनें
0:00
भारत की सबसे मशहूर लगेज और ट्रैवल एक्सेसरीज़ बनाने वाली कंपनी VIP इंडस्ट्रीज अब बिकने की कगार पर है. चर्चा में है एक बड़ा ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) इस कंपनी में कंट्रोलिंग स्टेक लेने की योजना बना रहा है. ये सौदा न केवल व्यापार जगत को हिला सकता है, बल्कि निवेशकों के लिए भी यह बड़ी खबर साबित हो सकती है. ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) फिलहाल भारत की जानी-मानी कंपनी VIP इंडस्ट्रीज में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने की बातचीत कर रही है. यह चर्चा लगभग एक साल पहले शुरू हुई थी, जो एक बार फिर ज़ोर पकड़ चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, “एडवेंट इस डील में सबसे आगे है, लेकिन बातचीत अभी शुरुआती चरण में है, और अंतिम रूप में पहुंचना बाकी है.” VIP इंडस्ट्रीज के प्रमोटर कंपनी में 51.74% हिस्सेदारी रखते हैं. उन्होंने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है. नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार, यह कदम संभावित रूप से ओपन ऑफर को ट्रिगर कर सकता है, जिससे अन्य शेयरधारकों को भी अपने शेयर बेचने का मौका मिलेगा. कैसी थी सिंतबर की कमाई मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2024 के तिमाही आंकड़ों के अनुसार, VIP इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 6,531.91 रुपये करोड़ है. इस आधार पर प्रमोटर की हिस्सेदारी की कीमत लगभग 3,379 रुपये करोड़ आंकी गई है. सूत्र बताते हैं कि यह सौदा कंपनी के मौजूदा शेयर मूल्य 459.95 रुपये प्रति शेयर (NSE पर) से 10-15 फीसदी अधिक प्रीमियम पर हो सकता है. एडवेंट इंटरनेशनल और VIP इंडस्ट्रीज की सीईओ नीतु काशीरामका ने इस खबर पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. वहीं, कंपनी के चेयरमैन दिलीप पिरामल इस पर उपलब्ध नहीं थे.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com