छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट, सीएम साय बोले- सच्चाई को उजागर करती है फिल्म

मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) को राज्य में टैक्स-फ्री कर दिया है

Nov 20, 2024 - 00:39
Nov 20, 2024 - 00:39
 0
छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट, सीएम साय बोले- सच्चाई को उजागर करती है फिल्म
यह समाचार सुनें
0:00
मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) को राज्य में टैक्स-फ्री कर दिया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी सरकार ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है. यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था. यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी. सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है. यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है. द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को टैक्स-फ्री करने से पहले सीएम साय एक दिवसीय दौरे पर दंतेवाड़ा भी पहुंचे. उन्होंने यहां माता दंतेश्वरी का दर्शन किया और देश प्रदेश की खुश हाली की कामना की. इसके पश्चात उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा की. सरकार नक्सलवाद छोड़ने वालों के साथ न्याय करेगी- सीएम साय इस मौके पर सीएम साय ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ हमारी सरकार और जवान जिस मजबूती के साथ 11 माह से लड़ रहे हैं उसकी तारीफ पूरे देश में हो रही है. 11 महीने में 200 नक्सली मारे भी गए और 1500 के करीब आत्म समर्पण और गिरफ्तारियां भी हुईं. हम लोग नक्सलियों से आह्वान भी कर रहे हैं कि वे सब गोली बारूद की भाषा को छोड़कर विकास की मुख्य धारा से जुड़ें. सरकार उनके साथ न्याय करेगी. फिल्म से इतिहास नहीं बदला जा सकता- दीपक बैज दूसरी ओर, द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को टैक्स फ्री करने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इतिहास को फिल्म देखकर बदला नहीं जा सकता. उसे कर्म करके बदला जा सकता है. इसलिए हमें कर्म के रास्ते पर चलना चाहिए. सरकार फिल्म के आधार पर इतिहास बदलना चाहती है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com