नागपुर से कोलकाता जा रही थी फ्लाइट, रायपुर एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आई वजह

छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में बम होने की सूचन

Nov 14, 2024 - 23:33
Nov 14, 2024 - 23:33
 0
नागपुर से कोलकाता जा रही थी फ्लाइट, रायपुर एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आई वजह
यह समाचार सुनें
0:00
छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद फ्लाइट को रायपुर में उतारा गया. बम की खबर मिलते ही पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. इसके बाद 100 से अधिक यात्रियों को उतारा गया. अब फ्लाइट की जांच की जा रही है. फ्लाइट में बम की खबर मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है. बम डिस्पोजल यूनिट भी एयरपोर्ट पहुंच गई है. फिलहाल यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में मौजूद सभी पैसेंजर सुरक्षित हैं. हालांकि फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ वक्त के लिए दूसरी फ्लाइट प्रभावित हो गई थी. फिलहाल अधिकारी फ्लाइट की जांच कर रहे हैं.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com