छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन निर्वाचक नामावली तैयार करने संशोधित कार्यक्रम जारी

छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 में हुए संशोधनों के परिपेक्ष्य में 01 अक्टूबर 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर ग्राम पंचायतों के फोटोयुक्त निर्वाचक न

Nov 14, 2024 - 10:38
Nov 14, 2024 - 10:38
 0
छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन निर्वाचक नामावली तैयार करने संशोधित कार्यक्रम जारी
यह समाचार सुनें
0:00
छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 में हुए संशोधनों के परिपेक्ष्य में 01 अक्टूबर 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर ग्राम पंचायतों के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अनुसार जनपद पंचायत बेमेतरा, साजा, बेरला एवं नवागढ़ अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में 14 नवम्बर से 20 नवम्बर 2024 तक पुनः दावा आपत्ति ली जायेगी। संशोधित कार्यक्रम अनुसार जिले के जनपद पंचायत बेमेतरा ,साजा, बेरला एवं नवागढ़ के सभी ग्राम पंचायतों में 01 अक्टूबर 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्धारित प्रपत्र में दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य विहित स्थानों में नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा 14 नवम्बर से 20 नवम्बर 2024 अपरान्ह 03.00 बजे तक किया जायेगा। दावा आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तिथि 25 नवम्बर 2024 तथा प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत 27 नवम्बर 2024 निर्धारित की गई है। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 13 दिसम्बर 2024 को किया जायेगा।
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com