शाहरुख खान को धमकी देने वाला फैजान गिरफ्तार, इन सवालों पर मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ…

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में अधिवक्ता फैजान खान से मुंबई पुलिस पूछताछ करेगी। उसे गिरफ्तार करने के बाद मंगल

Nov 13, 2024 - 00:10
Nov 13, 2024 - 00:10
 0
शाहरुख खान को धमकी देने वाला फैजान गिरफ्तार, इन सवालों पर मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ…
यह समाचार सुनें
0:00
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में अधिवक्ता फैजान खान से मुंबई पुलिस पूछताछ करेगी। उसे गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट धारणी राणा की अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान मुंबई के बांद्रा पुलिस की ओर से 3 दिन के रिमांड पर देने का आवेदन पेश किया। जिले न्यायाधीश ने स्वीकृत कर मुंबई पुलिस को सौंप दिया। 3 दिन के लिए मुंबई पुलिस के हवाले मुंबई पुलिस ने न्यायाधीश को बताया कि पिछले सप्ताह जान से मारने की धमकी देने के बाद जांच के लिए टीम 7 नवंबर को आई थी। इस दौरान मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में पूछताछ के लिए बुलवाया गया था। उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर उसे रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अभिनेता को धमकी भरा कॉल फैजान के नाम से रजिस्टर्ड फोन नंबर से किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने स्वयं को अधिवक्ता बताते हुए मोबाइल गुम होना बताया था। बता दें कि 5 नवंबर को शाहरुख खान को धमकी देने और 50 लाख रुपये मांगने संबंधी फोन किया गया था। इन बिंदुओं पर होगी पूछताछ 2 नवंबर को फोन गुम होने के बाद कब थाने में कब शिकायत की गई गुम होने के बाद नंबर क्यूं बंद नहीं करवाया गया समंस देने के बाद भी उपस्थित क्यो नहीं हुए
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com