Zomato ने लॉन्च किया 'फूड रेस्क्यू' फीचर, आसपास के ग्राहकों को कम कीमत में मिलेगा कैंसिल ऑर्डर

फूड डिलीवरी प्‍लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने एक नया फीचर पेश किया है. इसका नाम है- फूड रेस्क्यू (Food Rescue). कंपनी का दावा है कि नए फीचर की मदद से भोज

Nov 10, 2024 - 23:37
Nov 10, 2024 - 23:37
 0
Zomato ने लॉन्च किया 'फूड रेस्क्यू' फीचर, आसपास के ग्राहकों को कम कीमत में मिलेगा कैंसिल ऑर्डर
यह समाचार सुनें
0:00
फूड डिलीवरी प्‍लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने एक नया फीचर पेश किया है. इसका नाम है- फूड रेस्क्यू (Food Rescue). कंपनी का दावा है कि नए फीचर की मदद से भोजन की बर्बादी को कम करने में मदद मिलेगी. इस सर्विस की मदद से यूजर्स कैंसिल किए गए खाने के ऑर्डर को कम कीमत पर बुक कर सकते हैं.
जब कोई ऑर्डर रद्द किया जाएगा, तो यह डिलीवरी पार्टनर के 3 किमी के दायरे में ग्राहकों के लिए ऐप पर दिखाई देगा. इसके बाद ग्राहक कैंसिल किए गए ऑर्डर को किफायती दाम में बुक कर सकते हैं. जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने ट्वीट कर इस फीचर की जानकारी दी. 4 लाख से ज्यादा ऑर्डर होते हैं कैंसिल गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”हम जोमैटो पर ऑर्डर कैंसिल करने को प्रोत्साहित नहीं करते हैं, क्योंकि इससे बहुत अधिक मात्रा में भोजन बर्बाद होता है. कड़े नियमों और रद्दीकरण के लिए नो-रिफंड पॉलिसी के बावजूद जोमैटो पर ग्राहकों द्वारा अलग-अलग कारणों से 4 लाख से ज्यादा ऑर्डर कैंसिल कर दिए जाते हैं. भोजन की रुकेगी बर्बादी गोयल ने आगे कहा, ”हमारे लिए, रेस्टोरेंट इंडस्ट्री के लिए और यहां तक कि उन ग्राहकों के लिए भी जो ये ऑर्डर रद्द करते हैं, के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि किसी तरह से इस भोजन को बर्बाद होने से बचाया जाए. आज, हम एक नई सुविधा पेश कर रहे हैं – फूड रेस्क्यू! अब कैंसिल किए गए ऑर्डर पास के ग्राहकों के लिए दिखाई देंगे, जो उन्हें बेहतरीन कीमत पर, उनकी मूल और सुरक्षित पैकेजिंग में, कुछ ही मिनटों में हासिल कर सकते हैं.”
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com