हावड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा, सुबह-सुबह बेपटरी हुई सिंकदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस

<strong>कोलकाता:</strong> पश्चिम बंगाल से ट्रेन हादसे की खबर आ रही है. कोलकाता के हावड़ा में नालपुर के पास एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है. सिकंदराबा

Nov 8, 2024 - 23:23
Nov 8, 2024 - 23:23
 0
हावड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा, सुबह-सुबह बेपटरी हुई सिंकदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस
यह समाचार सुनें
0:00
कोलकाता: पश्चिम बंगाल से ट्रेन हादसे की खबर आ रही है. कोलकाता के हावड़ा में नालपुर के पास एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है. सिकंदराबाद से शालीमार आ रही शालीमार ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. यह घटना आज सुबह करीब 5.30 बजे हुई. 3 बोगियां प्रभावित हुई हैं. अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है. ट्रेन नंबर 22850 शालीमार मेल एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पैशल ट्रेन है. रेलवे को तरफ से बताया गया है कि सिकंदराबाद से शालीमार आ रही ट्रेन नालपुर स्टेशन के नजदीक डिरेल हुई है. लेकिन इस घटना में किसी की हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है. घटना स्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं. एक पार्सल बोगी और दो यात्री बोगी पटरी से उतर गईं. यह हादसा हावड़ा-खड़गपुर रेल मार्ग पर हुआ, जहां अचानक ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री सफर कर रहे थे. मौके पर रेलवे सुरक्षा बल, स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की टीम ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है. सभी प्रभावित यात्रियों को धीरे-धीरे सुरक्षित निकाला जा रहा है. कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. खड़गपुर हेल्प डेस्क नंबर : रेलवे 63764 पी एंड टी 032229-3764 नालपुर में पटरी से उतरने के संबंध में हेल्प डेस्क नंबर ======== शालीमार – 62955 31471 45834 (रेलवे) संतरागाछी- 98312 43655 89102 61621 खड़गपुर 63764 (रेलवे) पी/टी. 032229-3764 हावड़ा-75950 74714
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com