प्‍याज की कीमत में उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंचा रेट, जल्‍द राहत की न करें उम्‍मीद

देश में प्‍याज की कीमतों में जबरदस्‍त उछाल आया है. देश की सबसे बड़ी प्‍याज मंडी, लासलगांव कृषि उत्पाद बाजार समिति (APMC) में बुधवार को प्याज की औसत थोक

Nov 7, 2024 - 08:17
Nov 7, 2024 - 08:18
 0
प्‍याज की कीमत में उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंचा रेट, जल्‍द राहत की न करें उम्‍मीद
यह समाचार सुनें
0:00
देश में प्‍याज की कीमतों में जबरदस्‍त उछाल आया है. देश की सबसे बड़ी प्‍याज मंडी, लासलगांव कृषि उत्पाद बाजार समिति (APMC) में बुधवार को प्याज की औसत थोक कीमत 5,656 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है. आखिरी बार 10 दिसंबर 2019 को प्याज की कीमतें इस स्तर पर थीं. बुधवार को लासलगांव APMC में प्याज की न्यूनतम और अधिकतम थोक कीमत क्रमशः 3,951 रुपये और 5,656 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. सोमवार को लासलगांव में प्याज की औसत थोक कीमत 4,770 रुपये प्रति क्विंटल थी.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com