पहले बड़े से पंगा अब छोटे के खिलाफ ठोकी ताल, महाराष्ट्र की महिम सीट पर 'अपनों' के बीच होगा मुकाबला

महाराष्ट्र चुनाव में अब कयास का बाजार गर्म है. सूत्रों के मुताबिक शिंदे कैंप के माहिम सीट से विधायक सदा सार्वणकर ने पीछे हटने से मना कर दिया है. माहिम

Nov 4, 2024 - 02:17
Nov 4, 2024 - 02:17
 0
पहले बड़े से पंगा अब छोटे के खिलाफ ठोकी ताल, महाराष्ट्र की महिम सीट पर 'अपनों' के बीच होगा मुकाबला
यह समाचार सुनें
0:00
महाराष्ट्र चुनाव में अब कयास का बाजार गर्म है. सूत्रों के मुताबिक शिंदे कैंप के माहिम सीट से विधायक सदा सार्वणकर ने पीछे हटने से मना कर दिया है. माहिम से MNS प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव लड़ रहे हैं. जिसकी वजह से सदा सार्वणकर को पीछे हटने को कहा गया था. पर सदा सार्वणकर पीछे नहीं हट रहे है.
बता दें कि माहिम सीट अमित ठाकरे के सामने शिंदे कैंप के सदा सार्वणकर और उद्धव गुट के महेश सावंत लड़ रहे है. महायुति के आधिकारिक उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने पर अड़े सर्वणकर ने कहा कि मनसे ने महायुति के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी सर्वणकर की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखना चाहिए. सोमवार को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में वे (राज ठाकरे) हमारे साथ थे. मैंने उनसे उनकी रणनीति के बारे में बात की थी और उन्होंने कहा था कि ‘पहले शिवसेना, भाजपा और एनसीपी को फैसला करने दीजिए.’ शनिवार रात को सीएम शिंदे ने कहा, ”लेकिन उन्होंने (मनसे) सीधे अपने उम्मीदवार उतारे. वहां (माहिम में) हमारे एक विधायक भी हैं. मैंने उनसे बात की… चुनाव लड़ते समय कार्यकर्ताओं का भी ख्याल रखा जाना चाहिए. हमें कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं गिराना चाहिए…वे चुनाव लड़ने के लिए बहुत उत्सुक हैं.” सेना (यूबीटी) के महेश सावंत एमवीए के लिए सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. सर्वणकर ने कहा, “मुद्दा अब खत्म हो गया है, और मेरा अभियान शुरू हो गया है. इसलिए मैं जीतूंगा. लोग चाहते हैं कि बालासाहेब ठाकरे के धनुष-बाण और उनके विचारों को विधानसभा में ले जाया जाए. अगर राज ठाकरे मुझे समय दें तो मैं उनसे मिलने की कोशिश करूंगा. मैं उनसे अनुरोध करूंगा…बालासाहेब ने कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा और मेरे जैसे आम कार्यकर्ताओं को मौका दिया. हमारा मानना ​​है कि राज बालासाहेब की प्रतिमूर्ति हैं. मैंने इस विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए मा के लिए जैसा काम किया जाता है उसी तरह काम किया है. इसलिए उन्हें भी मुझे आशीर्वाद देना चाहिए.”
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com