आपका कुरियर है... 5 लोगों ने बुजुर्ग दंपत्ति के घर का खटखटाया गेट, जैसे ही खोला दरवाजा, फिर जो हुआ नहीं होगा विश्वा

दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की घटना की खबर सामने आई. यह लूट किसी आम नागरिक से नहीं हुआ है बल्कि रिटायर वैज्ञानिक औ

Oct 20, 2024 - 01:18
Oct 20, 2024 - 01:18
 0
आपका कुरियर है... 5 लोगों ने बुजुर्ग दंपत्ति के घर का खटखटाया गेट, जैसे ही खोला दरवाजा, फिर जो हुआ नहीं होगा विश्वा
यह समाचार सुनें
0:00
दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की घटना की खबर सामने आई. यह लूट किसी आम नागरिक से नहीं हुआ है बल्कि रिटायर वैज्ञानिक और उनकी पत्नी के साथ घटी है. दिन के करीब 12 बजे 5 लोग दंपत्ति के घर कूरियर एजेंट बनकर पहुंचे और बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और करीब 4 करोड़ रुपये नकद और सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि यह मामला दोपहर करीब 12.45 बजे की है. हालांकि, जब हम जांच के लिए दंपत्ति के घर पहुंचे तो घर के गेट पर लगा सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था. लूटेरों ने दंपत्ति से बेटे के पैसें के बारे में पूछताछ की. इससे साफ पता चलता है कि किसी ने इसके बारे में उनको खबर दी थी. लूटेरों ने उनको न केवल घमकाया बल्कि थप्पड़ भी मारे. एक लूटेरा चाकू लेकर उनको शांत बैठे रहने की घमकी दी. पूरा मामला समझते हैं दरअसल, शुक्रवार को 81 साल के बुजर्ग रिटायर्ड वैज्ञानिक अपने घर पर पत्नी संग थे. उनको गेट पर किसी प्रकार की हरकत सुनाई दी. जब वहां पहुंचे दो गेट पर 5 लोग खड़े थे. उन्होंने खुद को कुरियर एजेंट बताया. बोले कि आपका कुरियर आया है, गेट खोलकर देख लो. जैसे ही उन्होंने गेट खोला तो लूटेरों ने धक्का देकर जबरन उनके घर में घुस गए. उनमें से एक ने बुजुर्ग के मुंह पर अपना मुंह रख दिया जबकि दूसरे ने कथित तौर पर उन्हें पिस्तौल दिखाई. मदद के लिए चिल्लाने पर उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी. वहीं, तीसरे ने पत्नी को भी बंधक बना लिया और दोनों के मुंह में कपड़े ठूंस दिए. बेटे का पैसा कहां है सबसे पहले लूटेरों ने दंपत्ति से पूछा कि बेटे का पैसा कहां रखा है? उनके बताए जगह से उन्होंने पैसे चुराए साथ ही लुटेरों ने घर में जमकर लूटपाट मचाई. दंपत्ति ने बताया कि चोरों ने 4 करोड़ रुपए की नगदी और सोने के गहने चुरा लिए. दंपति ने बताया कि लूटेरों ने उनके बेटे के नगदी भी चुरा ली. वह कुछ दिनों के लिए उनके यहां रह रहा था.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com