Breaking : कमल गांधी के निधन से शोक की लहर

राजनांदगांव. शहर -जिले के प्रतिष्ठित नागरिक कमल गांधी के आकस्मिक निधन से शोक व्याप्त हो गया है. उल्लेखनीय है कि स्व. श्री गांधी पूर्व सांसद प्रदीप

Oct 16, 2024 - 23:14
Oct 16, 2024 - 23:14
 0
Breaking : कमल गांधी के निधन से शोक की लहर
यह समाचार सुनें
0:00
राजनांदगांव. शहर -जिले के प्रतिष्ठित नागरिक कमल गांधी के आकस्मिक निधन से शोक व्याप्त हो गया है. उल्लेखनीय है कि स्व. श्री गांधी पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, समाज सेवी भीखम गांधी , हरीश गांधी सहित और भी भाइयों में बड़े थे कमल गांधी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं आदर्श कृषि उपज मंडी समिति समिति बसंतपुर के अध्यक्ष तथा वहीं की दुर्गा उत्सव समिति के भी अध्यक्ष थे उनकी धर्म के प्रति निष्ठा की चर्चा जिले भर में होती रहती थी प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी अंतिम यात्रा पुराना गंज चौक स्थित निवास शांति विजय अपार्टमेंट फेस नंबर एक से सायं 4:30 बजे लखोली स्थित मुक्ति धाम के लिए निकलेगी
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com