बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर जोरशोर से चर्चाएँ हो रही हैं। खबर आई थी कि श्रद्धा जल्द ही उदयपुर में अपने बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ सात फेरे लेंगी। इस खबर पर श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर ने प्रतिक्रिया दी, “ये तो मेरे लिए भी खबर है।”
श्रद्धा ने पहले भी दी थी संकेत
हाल ही में फैंस के सवाल पर श्रद्धा ने कहा था, “मैं करूंगी, विवाह करूंगी।” बस इसी छोटे जवाब के बाद सोशल मीडिया पर उनकी शादी की अफवाहें तेज़ी से फैल गईं।
श्रद्धा और राहुल की लव स्टोरी
श्रद्धा और राहुल मोदी की डेटिंग 2023 से मानी जाती है। दोनों पहली बार फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के सेट पर मिले थे। 2024 में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में भी उन्हें साथ देखा गया। अब यह कपल करीब 2-3 साल से साथ में है।
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट पर श्रद्धा कपूर को विथाबाई नारायणगांवकर की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘ईथा’ में देखा जाएगा। इसके बाद वे फिल्म ‘नागिन’ की शूटिंग में व्यस्त होंगी।





