अभिनेत्री आलिया भट्ट हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘हक’ देखने के बाद इसकी लीड एक्ट्रेस यामी गौतम की बड़ी फैन बन गई हैं। यह फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है और इसे दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है।
आलिया ने इंस्टाग्राम पर की खुलकर तारीफ
आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए यामी गौतम के अभिनय की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने लिखा कि यामी फिल्म में “सोने की तरह चमक रही हैं” और यह उनके अब तक के सबसे बेहतरीन महिला किरदारों में से एक है। आलिया ने यह भी बताया कि उन्होंने यामी से फोन पर बात की है और खुद को उनका बड़ा फैन बताया।
यामी गौतम का भावुक जवाब
आलिया के इन खास शब्दों का जवाब देते हुए यामी गौतम ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा कि आलिया जैसी प्रतिभाशाली अभिनेत्री से ऐसी प्रतिक्रिया मिलना उनके लिए बेहद खास है। यामी ने कहा कि वह हमेशा से आलिया के काम और उनके मूल्यों की प्रशंसक रही हैं और दोनों के बीच हुई बातचीत दिल से जुड़ी हुई थी।
‘हक’ को मिल रहा दर्शकों का प्यार
फिल्म ‘हक’ को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, खासकर यामी गौतम के दमदार अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। यह फिल्म शाह बानो बेगम की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है, जिसने भारत में महिलाओं के अधिकारों और भरण-पोषण से जुड़े कानूनों को नई दिशा दी थी।
इस प्यार के लिए यामी ने दर्शकों का आभार जताते हुए कहा कि एक कलाकार और एक महिला के तौर पर यह समर्थन उनके लिए बेहद मायने रखता है।
फिल्म से जुड़ी खास जानकारी
‘हक’ का निर्देशन सुपर्ण एस वर्मा ने किया है। फिल्म में वर्तिका सिंह, दानिश हुसैन, शीबा चड्ढा और असीम हट्टंगडी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित और विनीत जैन, विशाल गुरनानी, जूही पारेख मेहता और हरमन बावेजा द्वारा समर्थित है। यह 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।





