मनोरंजन

अक्षय–प्रियदर्शन की ‘भूत बंगला’ मई 2026 में देगी थिएटर्स में दस्तक

बॉलीवुड की हिट जोड़ी अक्षय कुमार और प्रियदर्शन एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और चौंकाने के लिए तैयार है। दोनों की आने वाली फिल्म भूत बंगला की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म के मेकर्स ने 7 जनवरी को मजेदार अंदाज में घोषणा करते हुए कहा कि “बंगले से खबर आई है, इसके दरवाजे 15 मई 2026 को खुलेंगे।” फिल्म को Balaji Motion Pictures और Cape of Good Films के बैनर तले शोभा कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है।

अक्षय और प्रियदर्शन इससे पहले हेराफेरी, गरम मसाला, भागम भाग, भूल भुलैया, दे दना दन और खट्टा मीठा जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

स्टारकास्ट

‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार के साथ मिथुन चक्रवर्ती, तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव, वामिका गब्बी, विंदू दारा सिंह, जेमी लिवर और मिथिला पालकर नजर आएंगे। वहीं शहनाज गिल फिल्म में कैमियो (आइटम नंबर) करती दिखाई देंगी।

अक्षय कुमार के आने वाले प्रोजेक्ट्स

‘भूत बंगला’ के अलावा अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों में वेलकम टू द जंगल और हैवान शामिल हैं। हाल ही में उन्हें जॉली एलएलबी 3 में देखा गया था।

टीवी पर भी होगी वापसी

अक्षय कुमार 2026 में टीवी पर भी कमबैक करने जा रहे हैं। वह India’s Wheel of Fortune को होस्ट करेंगे, जो Sony TV पर प्रसारित होगा। मेकर्स ने हाल ही में शो की पहली झलक भी साझा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts