बॉलीवुड की पूर्व मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स रनर-अप सेलिना जेटली ने अपने पति और ऑस्ट्रियाई बिजनेमैन पीटर हॉग के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है. एक्ट्रेस ने मुंबई की एक अदालत में ये शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपने पति को ‘नार्सिसिस्ट’ और ‘स्वार्थी’ बताया है, जो पत्नी और तीन बच्चों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं रखता. जानकारी के मुताबिक, 21 नवंबर 2025 को मुंबई के अंधेरी कोर्ट की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट में शिकायत दर्ज कराई गई है.
सेलिना जेटली ने पीटर हॉग के कारण हुई आय की हानि के लिए 50 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है. इसके अलावा, 10 लाख रुपये मासिक गुजारा-भत्ता, हॉग उनके मुंबई आवास में न आएं और उनके तीन बच्चों की कस्टडी के लिए भी मांग की है. अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए पीटर हॉग को नोटिस जारी किया है. सेलिना की ओर से कानून फर्म करंजवाला एंड कंपनी की टीम इस मामले की पैरवी कर रही है.
आरोपों के मुताबिक, पीटर का छोटा टेम्पर और शराब की लत ने सेलीना को ऑस्ट्रिया से भारत भागने पर मजबूर कर दिया. वर्तमान में बच्चे पीटर के पास ऑस्ट्रिया में हैं. सेलीना और पीटर की 2011 में ऑस्ट्रिया में शादी हुई थी. मार्च 2012 में जुड़वां बेटे विंस्टन और वीराज का जन्म हुआ. सितंबर 2017 में दूसरे जुड़वां बेटों आर्थर और शमशेर का जन्म हुआ, लेकिन शमशेर के जन्म के कुछ दिनों बाद ही मौत हो गई.
सेलिना जेटली ने पति से मांगा 50 करोड़ का मुआवजा, घरेलू हिंसा का दर्ज कराया केस
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments




