देश

बिहार में 9 बजे तक 13% वोटिंग, मनेर में भाई वीरेंद्र, तो नालंदा में NDA कार्यकर्ताओं का हंगामा

बिहार में आज पहले चरण का मतदान जारी है. प्रदेश भर में सुबह 9 बजे तक 13.13 % मतदान हुआ है. तो वहीं, मनेर विधानसभा में राजद उम्मीदवार भाई वीरेंद्र ने सुरक्षाकर्मी पर पक्षपात का आरोप लगाया. जमकर हंगामा मचा दिया. उधर, नालंदा में भी एनडीए कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया.
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान किया जा रहा है. प्रदेश के 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है. छपरा जिले में सुबह 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिला अधिकार अमन समीर ने न्यूज़18 को जानकारी दी है. तो वहीं, समस्तीपुर में भी 12 प्रतिशत मतदना हुआ. उधर, मनेर में पूर्व विधायक और राजद उम्मीद भाई वीरेंद्र ने बूथ पर हंगामा किया.
बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है. मनेर विधानसभा 187 के बिहटा ब्लॉक के बेला गांव में बूथ संख्या 379 पर ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में गुस्सा था. हालांकि मशीन ठीक होने के बाद अब मतदान शुरू हो गया है. उधर, घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र के महथवार बूथ नंबर 252 पर EVM मशीन खराब है. वोट डालने पर राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि- हम जीतेंगे, बिहार जीतेगा. 14 तारीख को नई सरकार बनने जा रही है.”
बिहार के विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग चल रही है. सभी बूथों पर लोग अपना मतदान करने पहुंच रहे हैं. अब लालू यादव का परिवार भी मतदान करने के लिए पहुंचा. इस दौरान तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी वेटनरी कॉलेज बूथ पटना में वोट डालने के लिए पहुंचे.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. इसी बीच आरा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. आरा जिले में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान देर से शुरू हो सका है. जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 137 अवर निबंधन कार्यालय में लगी ईवीएम मशीन खराब हुई थी. जिसके ठीक होने के 45 मिनिट बाद मतदान शुरू हो सका. दरभंगा में भी ईवीएम मशीन खबर हो गई थी. बूथ नंबर 153 पर वोटिंग मशीन को सुधारा गया. गांधीनगर सामुदायिक केंद्र की मशीन को सुधारा गया. 40 मिनिट बाद मतदान शुरू हो सका.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. आज (6 नवंबर) 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन सीटों में 102 सामान्य और 19 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. पहले चरण में प्रमुख गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर है: NDA 121 सीट पर, महागठबंधन 126 सीट पर और जन सुराज 119 सीट पर चुनाव मैदान में हैं. NDA में BJP 48 सीटों पर, JDU 57 सीटों पर, LJP (रामविलास) 14 सीटों पर और राष्ट्रीय लोक मोर्चा 2 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. वहीं, महागठबंधन में RJD 73 सीटों पर, कांग्रेस 24, भाकपा माले 14, VIP 5, CPI 3 और CPI (M) 5 सीटों पर और IIP 3 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है.
3 करोड़ 75 लाख मतदाता
इस चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख मतदाता उम्मीदवारों का फैसला करेंगे. जिनमें 1 करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष मतदाता और 1 करोड़ 76 लाख 77 हजार 298 महिला मतदाता शामिल हैं. साथ ही, 758 थर्ड जेंडर मतदाता और 7 लाख 37 हजार 765 पहली बार के युवा मतदाता 18 से 19 वर्ष) भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
सबसे कम उम्र की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर
पहले चरण में कई प्रमुख चेहरे और वर्तमान सरकार के 14 मंत्री मैदान में हैं. सबसे उम्रदराज उम्मीदवारों में हरनौत से JDU के हरि नारायण सिंह (78 साल) और सीवान से RJD के अवध बिहारी चौधरी (78 साल) शामिल हैं. जबकि सबसे कम उम्र की उम्मीदवार अलीनगर से BJP की मैथिली ठाकुर (25 साल) हैं. इस चरण में तीन दलों के प्रदेश अध्यक्षों का भी राजनीतिक भविष्य तय होगा. JDU के उमेश सिंह कुशवाहा (महनार), रालोमो के मदन चौधरी (पारू), और IIP के आईपी गुप्ता (सहरसा) अपनी सीटों से मैदान में हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts