अमेरिका ने एक बार फिर से अवैध भारतीयों को डिपोर्ट किया है. इसमें हरियाणा के 50 युवक शामिल हैं. कैथल से 16, करनाल से 16 और अंबाला से पांच युवकों को डिपोर्ट किया गया है. इन युवकों ने अंबाला के गांव जगोली का भी एक युवक भी शामिल है. युवक हरजिंदर अमेरिका के फ्लोरिडा में कुक की नौकरी करता था.
दरअसल, हरजिंदर के मां-बाप के खून पसीने की कमाई के लगभग 35 लाख रुपए भी खर्च किए थे, लेकिन उसे नहीं मालूम था कि एक दिन उसे इस तरह से पकड़ कर बेड़ियों औऱ हथकड़ियों में भारत वापिस भेजा जाएगा.
हरजिंदर सिंह ने लोकल 18 को बताया कि उसने अमेरिका जाने के लिए काफी मेहनत और खेती-बड़ी करके लगभग 35 लाख रुपए इकट्ठा किए थे. अब सारे सपने वापस आने के बाद टूट चुके हैं. उन्होंने कहा कि उनके बच्चे जवान है ओर वह काफी उम्मीद से अमेरिका गए थे,लेकिन ट्रम्प सरकार ने काफी हिंदुस्तानियों को वापस भेज दिया है.
’25 घंटे तक पैरों में बैड़ियां…’, अमेरिका से डिपोर्ट हुआ अंबाला का युवक, फ्लोरिडा में कुक की नौकरी करता था हरजिंदर
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments




