देश

भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को लगेंगे पंख, PM मोदी के न्यौते पर भारत आ रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यौते पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर 2025 को भारत का दौरा करेंगे. यह ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी. 9 अक्टूबर को मुंबई में दोनों प्रधानमंत्री भारत–ब्रिटेन “कम्प्रिहेंसिव स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप” की प्रगति की समीक्षा करेंगे. यह साझेदारी “विजन 2035” के तहत है, जिसमें अगले 10 साल के लिए व्यापार और निवेश, टेक्नोलॉजी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और जन-जन के रिश्तों जैसे कई क्षेत्रों में काम करने की रूपरेखा तय की गई है.

दोनों नेता “इंडिया–UK कम्प्रिहेंसिव इकॉनमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट (CETA)” के अवसरों पर उद्योगपतियों और व्यापार जगत से भी चर्चा करेंगे. इसके अलावा वे क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री स्टार्मर मुंबई में होने वाले ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के 6वें संस्करण में भी शामिल होंगे और मुख्य भाषण देंगे. वहां वे उद्योग विशेषज्ञों, नीतिनिर्माताओं और नवाचारकों से भी मिलेंगे. यह दौरा 23–24 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री मोदी के ब्रिटेन दौरे से बनी गति और सकारात्मक माहौल को आगे बढ़ाएगा. दोनों देशों के बीच यह संवाद न केवल आर्थिक और तकनीकी सहयोग को नई दिशा देगा, बल्कि एक आधुनिक, मजबूत और भविष्य उन्मुख साझेदारी की नींव को और मजबूत करेगा.
भारत-ब्रिटेन के बीच क्वांटम कंप्यूटिंग पर समझौता
क्वांटम कंप्यूटिंग और जैव प्रौद्योगिकी का उपयोग करके जलवायु परिवर्तन के हिसाब से फसलें उगाने में किसानों की मदद करने के लिए इंपीरियल कॉलेज लंदन और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे के बीच एक समझौता हुआ है. यह समझौता अगले सप्ताह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केयर स्टार्मर की मुंबई यात्रा से पहले हुआ है. यह परियोजना ‘भारत-यूके टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी इनिशिएटिव. (टीएसआई) का हिस्सा है, जो क्वांटम तकनीक पर आधारित है. इसका उद्देश्य मृदा सूक्ष्मजीवों को बेहतर बनाना और सूखे व जलवायु परिवर्तन से प्रभावित क्षेत्रों में फसलों की रक्षा के नए तरीके खोजना है.

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts