Home देश सेना का डर या नहीं संभल रहा बांग्लादेश…कुर्सी छोड़कर क्यों भाग रहे...

सेना का डर या नहीं संभल रहा बांग्लादेश…कुर्सी छोड़कर क्यों भाग रहे मोहम्मद यूनुस? जानिए अंदर की बात

मोहम्मद यूनुस बहुत शातिर हैं. बांग्लादेश संभल नहीं रहा तो अब इमोशनल ब्लैकमेल करने लगे हैं. बांग्लादेश को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. अशांत, अव्यवस्थित और तंगहाल. वह बांग्लादेश में अपना एकछत्र राज चाहते हैं. किसी की नहीं सुनते. केवल अपनी चलाते हैं. जब उनसे सही से सरकार चलाने और चुनाव कराने के लिए कहा गया तो वह माइंड गेम खेलने लगे हैं. ऐसा इमोशनल ब्लैकमेल वाला गेम, जिससे बांग्लादेशियों को ठगा जाए, जैसा वो करते आए हैं. जब से मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की कमान संभाली है, तब से बांग्लादेश का बेड़ा गर्क ही हो रहा है. अब बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने मोहम्मद यूनुस को औकात दिखाई है. दिसंबर तक बांग्लादेश में चुनाव कराने की बात कही है. अब जैसे ही कुर्सी पर खतरा मंडराया यूनुस इमोशनल ब्लैकमेल करने में जुट गए हैं. जी हां, मोहम्मद यूनुस अब वह इस्तीफा देना चाहते हैं.

मोहम्मद यूनुस इस्तीफे पर विचार कर रहे हैं. उनका कहना है कि राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति न बन पाने की वजह से उन्हें काम करने में दिक्कत आ रही है. मोहम्मद यूनुस के मुताबिक, ‘मैं ऐसी स्थिति में काम नहीं कर सकता, जहां मुझे बंधक बनाया जा रहा हो. सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर कोई रास्ता निकालना चाहिए.’

यूनुस के मन में क्या

बांग्लादेश में छात्रों के नेतृत्व वाले नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) के चीफ निहिद इस्लाम ने यूनुस से मुलाकात के बाद कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने इस्तीफे के बारे में सोचा है. उन्होंने कहा, ‘हम यूनुस के इस्तीफे की खबर सुन रहे हैं. इसलिए मैं उनसे इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए मिलने गया था. उन्होंने कहा कि वह इस बारे में सोच रहे हैं. उन्हें लगता है कि स्थिति ऐसी है कि वह काम नहीं कर सकते.’