भारतीय जीवन बीमा निगम के करोड़ों पॉलिसीधारकों को एक और बड़ी डिजिटल सुविधा मिल गई है. अब एलआईसी के बीमाधारक वॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए भी प्रीमियम का भुगतान कर सकेंगे, साथ ही अपनी पॉलिसी की जानकारी भी देख सकेंगे. इस सुविधा से एलआईसी पॉलिसीधारकों के लिए प्रीमियम का भुगतान और उससे संबंधित जानकारी पाना और आसान हो जाएगा. पॉलिसीधारकों को यह खास सुविधा देने के लिए एलआईसी ने वॉट्सऐप पर एक डिडिकेटेड नंबर 8976862090 जारी किया है. आइये आपको बताते हैं इस नंबर के जरिए आप कैसे प्रीमियम का भुगतान घर बैठे कर सकते हैं.
मोबाइल पर वॉट्सऐप के जरिए एलआईसी प्रीमियम भरने के लिए ग्राहकों को WhatsApp नंबर: 8976862090 पर ‘Hi’लिखकर भेजना होगा. इसके बाद उन्हें एक ऑटोमैटिक रिस्पॉन्स मिलेगा जिसमें विभिन्न सर्विस के ऑप्शन होंगे. इसमें ग्राहक अपनी पॉलिसी डिटेल्स जान सकते हैं और UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. भुगतान करने के तुरंत बाद आपको प्रीमियम पेमेंट रिसिप्ट मिल जाएगी.