नई दिल्ली। संत शिरोमणि पूज्य कैलाशआनंद गिरी जी महाराज का दिल्ली आगमन बुधवार को हुआ।
उनके भक्त गोपालदास जी के निवास स्थान पर आशीर्वचन हुआ। इस अवसर पर गुरुवार को भास्कर दूत के प्रबंध संपादक दुष्यंत दास जी संत श्री कैलाशआनंद गिरी जी महाराज से आशीर्वाद लेने अपने ज्येष्ठ भ्राता गोपाल दास जी के निवास स्थान पहुंचे और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
गुरु श्री कैलाशआनंद गिरी महाराज को इस अवसर पर भास्कर दूत की अखबार भी सौंपी गई,जिसे पढ़ कर वे खाफी खुश हुए और उन्होंने अखबार की प्रशंसा भी की।