छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो उपसरपंच की हत्या कर दी गई। दोनों घटना अलग-अलग क्षेत्र की है। दोनों शव के पास से पर्चे मिले है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने ही दोनों का अपहरण कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, पहली घटना बीजापुर के नैमेड थाना क्षेत्र की है। पूर्व सरपंच सुखराम अवलम का शव आज सुबह सड़क पर मिला। बताया जा रहा है कि बुधवार को ही सुखराम का मुर्गा बाजार से अपहरण हो गया था। परिजनों ने सुखराम की काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। आज सुबह शव नैमेड के इलाके में मिला। शव के पास से एक पर्चा भी मिला है।
वहीं, दूसरी घटना भैरमगढ़ थाना क्षेत्र की है। आदावाड़ा गांव के पूर्व सरपंच परसा सुकलू का शव आज सुबह सड़क पर मिला। शव के पास भैरमगढ़ एरिया कमेटी के पर्चे मिले। पर्चे में लिखा था कि सुकालू बीजेपी नेता था और
बता दें कि परसा सुकालू बीजेपी नेता था और पूर्व उपसरपंच भी। क्षेत्र में परसा सुकालू मजबूत कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा था। वहीं, मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को परिचित के अंतिम संस्कार से वापस लौटने के दौरान वो अचानक लापता हो गए थे। परिजनों ने पुलिस कि अज्ञात लोगों ने पूर्व उपसरपंच का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी । फिलहाल दोनों ही मामलों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है….