देश

दिल्ली में सर्दी का रिकॉर्ड टूटा: 4.2 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम तापमान, कोहरा और प्रदूषण बढ़ा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को इस सर्दी की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शहर का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब 2.7 डिग्री कम है। इसके साथ ही जनवरी में यह 2024 के बाद की सबसे ठंडी सुबह बन गई।

शहर के अलग-अलग इलाकों में भी तापमान काफी नीचे रहा। सफदरजंग में 4.2 डिग्री, पालम और अयानगर में 4.5 डिग्री, लोधी रोड में 4.7 डिग्री और रिज क्षेत्र में 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले शुक्रवार को 4.6 डिग्री तापमान के साथ सीजन की दूसरी सबसे ठंडी सुबह रही थी।

IMD ने दिनभर घने कोहरे की संभावना जताई है। सुबह 9 बजे सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई, जिससे ठंड और ज्यादा महसूस हुई।
इधर ठंड के साथ प्रदूषण ने भी परेशानी बढ़ा दी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सुबह 9 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 366 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली में ठंड और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद कम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts