राजस्थान के जालोर जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। सांचोर से जयपुर जा रही एक निजी ट्रेवल्स की लग्जरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में बस के नीचे दबने से एक महिला और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 20 यात्री घायल हो गए। घायलों में से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह दुर्घटना आहोर थाना क्षेत्र के अगवरी गांव के पास नेशनल हाईवे 325 पर हुई। जानकारी के मुताबिक, बस जैसे ही सावलाजी के पास पहुंची, तभी अचानक सामने एक पशु आ गया। उसे बचाने के प्रयास में चालक ने तेज ब्रेक लगा दिए, जिससे बस संतुलन खो बैठी और खाई में गिरकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
बस के नीचे दबने से फगलूराम बिश्नोई (निवासी लियादरा) और हुआ देवी की जान चली गई। सूचना मिलते ही आहोर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी और क्रेन की मदद से राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया और बस के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया।
घायल यात्रियों को तुरंत एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। बस चालक से पूछताछ के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि दुर्घटना की असली वजह सामने आ सके।
वहीं, मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने और घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने हाईवे पर आवारा पशुओं की समस्या को देखते हुए सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत बताई है।





