क्रांइम

घोस्ट टैपिंग स्कैम का खतरा: बिना पिन-OTP के उड़ रहे पैसे, टूरिस्ट सबसे ज्यादा निशाने पर

डिजिटल पेमेंट ने सफर और खरीदारी को आसान बना दिया है, लेकिन यही सुविधा अब एक नए साइबर फ्रॉड का कारण बनती जा रही है। दुनियाभर में तेजी से फैल रहा घोस्ट टैपिंग स्कैम लोगों के बैंक खातों को बिना पिन और ओटीपी के खाली कर रहा है। खासकर वे लोग ज्यादा जोखिम में हैं जो यात्रा के दौरान टैप-टू-पे (कॉन्टैक्टलेस पेमेंट) का खूब इस्तेमाल करते हैं।

क्या है घोस्ट टैपिंग स्कैम?

घोस्ट टैपिंग एक ऐसा डिजिटल धोखा है, जिसमें स्कैमर NFC (Near Field Communication) तकनीक का गलत इस्तेमाल करता है। अगर आपके डेबिट/क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट में टैप-टू-पे फीचर एक्टिव है, तो ठग आपके बेहद पास आकर चुपचाप ट्रांजैक्शन कर सकता है। न कार्ड स्वाइप होता है, न मशीन में डाला जाता है और न ही कोई ओटीपी आता है—फिर भी खाते से पैसे कट जाते हैं।

कैसे दिया जाता है स्कैम को अंजाम?

आजकल Apple Pay, Google Pay, Samsung Wallet और कॉन्टैक्टलेस कार्ड्स में NFC टेक्नोलॉजी होती है। स्कैमर्स पोर्टेबल NFC रीडर या बदले हुए स्मार्टफोन लेकर भीड़भाड़ वाली जगहों—जैसे एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, मेले, फेस्टिवल और टूरिस्ट स्पॉट्स—पर घूमते रहते हैं।
कभी-कभी वे नकली दुकानदार बनकर टैप-टू-पे के लिए कहते हैं और कई मामलों में सिर्फ पास खड़े होकर ही ट्रांजैक्शन ट्रिगर कर देते हैं। कुछ सेकंड का संपर्क ही काफी होता है और रकम कट जाती है, जिसकी जानकारी यूजर को बाद में मिलती है।

किन जगहों पर ज्यादा खतरा?

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह स्कैम अमेरिका, ब्रिटेन और पश्चिमी यूरोप के कई हिस्सों में तेजी से फैल रहा है। फ्रांस, स्पेन, इटली, थाईलैंड और इंडोनेशिया जैसे लोकप्रिय टूरिस्ट देशों के साथ-साथ इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स और ट्रांजिट हब्स पर इसके मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं।

क्या टैप-टू-पे असुरक्षित है?

विशेषज्ञ मानते हैं कि टैप-टू-पे तकनीक अब भी पारंपरिक कार्ड स्वाइप या इंसर्ट करने से ज्यादा सुरक्षित है, क्योंकि ट्रांजैक्शन एन्क्रिप्टेड होती है। हालांकि, भीड़भाड़ और अनजान जगहों पर इसका गलत इस्तेमाल संभव है। इसलिए तकनीक से डरने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। थोड़ी सावधानी—जैसे NFC जरूरत न हो तो बंद रखना और ट्रांजैक्शन अलर्ट पर नजर रखना—आपको बड़े नुकसान से बचा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts