Home देश कोरोना बनेगा घातक? IIT एक्सपर्ट ने बता दी ऐसी बात, अब चैन...

कोरोना बनेगा घातक? IIT एक्सपर्ट ने बता दी ऐसी बात, अब चैन से कटेगी रात, जरूर जानें

कोरोना महामारी ने जिस प्रकार से देश और दुनिया में तबाही मचाई थी. उसके बाद से लगातार लोगों में इस वायरस को लेकर दहशत का माहौल रहता है. वही, एक बार फिर भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) का नया वैरिएंट JN1 चिंता का विषय बना हुआ है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और केरल जैसे राज्यों में कोविड पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. इतना ही नहीं बेंगलुरु से एक दुखद खबर आई है, जहां एक बच्ची की कोरोना से मौत हो गई है. इससे लोगों के मन में फिर से डर का माहौल बनने लगा है. लेकिन इस डर के बीच कानपुर आईआईटी से एक राहत भरी खबर आई है, जो लोगों की चिंता थोड़ी कम कर सकती है.

आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के डायरेक्टर प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना के जो मामले बढ़ रहे हैं, वो देश की बड़ी आबादी के मुकाबले अभी भी बहुत कम है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जब केस इतने कम होते हैं, तो उन पर किसी भी गणितीय मॉडल से सही अनुमान लगाना मुश्किल होता है. लेकिन पहले के अनुभव बताते हैं कि ये लहर ज्यादा लंबी नहीं चलेगी.

ओमिक्रॉन का है नया सब वेरिएंट
प्रोफेसर अग्रवाल का कहना है कि अभी जो वायरस फैल रहा है, वह ओमिक्रॉन (Omicron) का ही एक नया सब-वेरिएंट है. 2022 से अब तक कई बार देखा गया है कि अचानक किसी वेरिएंट की वजह से मामले बढ़ जाते हैं, लेकिन कुछ ही हफ्तों में हालात सामान्य हो जाते है. उनका मानना है कि इस बार भी वैसा ही होगा.