भारत-पाकिस्तान जंग का असर आईपीएल पर भी पड़ गया है. बीसीसीआई ने आईएपीएल 2025 को सस्पेंड कर दिया है. बीसीसाआई ने इस फैसले के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. आईपीएल के सस्पेंड होने के संकेत धर्मशाला में ही मिल गए थे. जब पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच मैच रद्द हुआ. उसके बाद ही समझ आ गया था कि बीसीसीआई जरूर आईपीएल मैचों पर कोई बड़ा फैसला लेगी. आज जब बीसीसीआई की बैठक हुई तो नतीजा वैसा ही था. आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है. अब सवाल है कि आखिर आगे क्या होगा, बीसीसीआई के पास क्या-क्या ऑप्शन है?
सूत्रों की मानें तो मौजूदा स्थिति में देश के साथ खड़े होने के लिए बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को तुरंत प्रभाव से रोकने का फैसला लिया है. आईपीएल मैच पहले भी भारत से दूसरी जगह शिफ्ट हुए हैं. कोरोना में भारत ने यूएई में आईपीएल करवाया था. लोकसभा चुनाव के चक्कर में भी एक बार आईपीएल शिफ्ट हो चुका है. ऐसे में अब सवाल है कि क्या बाकी के बचे मैच किसी अन्य देश में खेले जाएंगे? बीसीसीआई ने बाकी के मैचों को लेकर अभी अपडेट तो नहीं दिया है, मगर कुछ विकल्प है, जिस पर विचार किया जा सकता है. जैसे-