संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के तीन युवाओं ने सफलता हासिल की है. इनमें बिलासपुर की पूर्वा अग्रवाल, जगदलपुर की मानसी जैन और अंबिकापुर के केशव गर्ग शामिल हैं.
पूर्वा अग्रवाल ने हासिल की 65वीं रैंक
बिलासपुर की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल ने अपने तीसरे प्रयास में UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2024 में 65वीं रैंक हासिल की है. पूर्वा इससे पहले भी UPSC परीक्षा में सफल हो चुकी हैं और उन्हें 2023 में 189वीं रैंक मिली थी. पूर्वा की इस सफलता से उनके परिवार और दोस्तों में खुशी की लहर है.
मानसी जैन को मिली 444वीं रैंक
जगदलपुर की रहने वाली मानसी जैन ने UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2024 में 444वीं रैंक हासिल की है. 444 रैंक हासिल करने वाली मानसी का यह 5वां अटेम्प्ट था. शुरू से ही मेधावी मानसी में हायर सेकेंडरी पास करने के बाद प्रशासनिक सेवा को लेकर जुनून था. मानसी की इस सफलता से उनके परिवार और शहर में खुशी का माहौल है.
केशव गर्ग को मिली 496वीं रैंक
अंबिकापुर के रहने वाले केशव गर्ग ने UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2024 में 496वीं रैंक हासिल की है. केशव की इस सफलता से उनके परिवार और दोस्तों में उत्साह है.