Home देश किराए पर रहने वालों के लिए गुड न्यूज, अब रेंट से भी...

किराए पर रहने वालों के लिए गुड न्यूज, अब रेंट से भी बनेगा क्रेडिट स्कोर!

अब तक आपने किराया चुकाया तो बस घर में टिके रहने के लिए. मकान मालिक खुश हुआ तो ठीक, वरना हर महीने की पहली तारीख किसी डरावने सपने से कम नहीं लगती थी. लेकिन अब खेल बदलने वाला है! एक नई सुविधा आने वाली है, जो किराएदारी को सिर्फ छत तक सीमित नहीं रहने देगी, बल्कि आपको फाइनेंशियली मजबूत भी बनाएगी.

दरअसल, खबर ये है कि अब किराए पर रहने वाले लोग भी अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारने के लिए किराए का इस्तेमाल कर पाएंगे. जी हां, जैसे आप क्रेडिट कार्ड, लोन या EMI भरने से साख बनाते हैं, वैसे ही हर महीने का किराया भी अब आपके फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड में जुड़ सकता है

होगा ये कमाल?
भारत में कुछ फिनटेक कंपनियां जैसे RentenPe इस सिस्टम को एक्टिव कर रही हैं. यह प्लेटफॉर्म किराए को डिजिटल मोड में ट्रैक करता है और उसे क्रेडिट ब्यूरो (जैसे CIBIL) को रिपोर्ट करता है. यानी अगर आप सही समय पर किराया भरते हैं, तो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री मजबूत होती है. ये सुविधा उन लाखों लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं हैं, लेकिन वो एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाना चाहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here