नारायणपुर- डॉ.बी.आर.आंबेडकर जंयती समिति द्वारा नारायणपुर को नीले एवं पंचशील झंडों से सजाया गया था साथ ही नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर अंबेडकर जयंती से संबंधित फ्लेक्स लगाए गए थे। आंबेडकर जयंती के अवसर पर भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली गई जिसमें डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के अनुयायियों ने भारी संख्या में भाग लिया।
अंबेडकर जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के वन एवं जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप ने सर्वप्रथम बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की आदमकद प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती एवं अगरबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री केदार कश्यप ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो ज्यादा पीएगा वह सबसे अधिक दहाड़ेगा। डॉ.भीमराव अंबेडकर सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे उन्होंने छुआछूत एवं भेदभाव के खिलाफ संघर्ष कर सभी को समानता का अधिकार दिलाया। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जीवन से संबंधित पंच तीर्थो का सम्पूर्ण विकास किया गया है।छत्तीसगढ़ सरकार बाबासाहेब आंबेडकर के आदर्शों पर चल रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका नारायणपुर के अध्यक्ष श्री इंद्र प्रसाद बघेल एवं विशिष्ट अतिथि नारायणपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। अंबेडकर जयंती समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के साथ उनके मूल मंत्र शिक्षा, संगठन एवं संघर्ष पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किये। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माता थे उन्होंने हिंदू कोड बिल लागू कर महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार दिए। भारत के प्रथम कानून एवं श्रम मंत्री के रूप में काम के 8 घंटे तय किये एवं महिलाओं को मातृत्व अवकाश प्रदान किया। डॉ. अंबेडकर ने भारत को सबसे बड़ा लिखित संविधान एवं बुद्धा एंड हिज धम्मा जैसा महान ग्रंथ दिया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री तीरथ कश्यप ने स्वागत भाषण देते हुए मुख्य अतिथि श्री केदार कश्यप को मांग पत्र सौंपा। आयोजन समिति की मांग पर वनमंत्री केदार कश्यप द्वारा अम्बेडकर पार्क में भवन निर्माण, शेड निर्माण और प्रतिमा की सुरक्षा हेतु छतरी निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ.परमानंद बघेल एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव मंगलूराम उसेंडी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री केदार कश्यप मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, नगर पालिका अध्यक्ष श्री इंद्र प्रसाद बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नारायण मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष श्री इंद्र प्रसाद बघेल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती संध्या पवार,जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मण्डावी, नगर पालिका के उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, नारायणपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ओरछा मंगडूराम नूरेटी, सर्वआदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, गौतम एस गोलछा, बृजमोहन देवांगन, जिला पंचायत सदस्यगण श्री संतनाथ उसेंडी, श्रीमती हीना नाग, पार्षदगण श्रीमती रीता मंडल, श्रीमती रमशीला नाग एवं उपस्थित समाज प्रमुखोंनारायण प्रसाद साहू ,जितेंद्र देवांगन ,सुरेश कुलदीप ,अनिल साहू , सदर मोहम्मद फिरोज का डॉ. बी.आर. आंबेडकर जयंती समिति की ओर से अपर कलेक्टर श्री बिरेंद्र बहादुर पंचभाई,कोषाध्यक्ष श्री धनेश कुमार रामटेके, संरक्षक श्री सदाराम ठाकुर, बौद्ध समाज अध्यक्ष श्री उमेश रावत, अबूझमाड़िया समाज के अध्यक्ष श्री रामजी ध्रुव, समिति के सदस्य सर्वश्री दिनेश सहारे, राजेश बर्मन, दिलीप आमड़े, मणिशंकर अंचल, संतूराम नुरूटी, बलराम नायक, राकेश पोर्ते, फागूराम नुरूटी, उमेश कर्मा, गजानन चिमनकर, मनीष ठावरे , अमरदीप कुर्रे , दीपक रमन,श्रीमती मधु बागड़े, श्रीमती रजनी चिमनकर,श्रीमती मालती आमडे आदि ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत, अभिनंदन एवं सम्मान किया।