मंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामवासी हुये उत्त्साहित।
भाजपा के गावँ-बस्ती चलो अभियान अंतर्गत ग्राम बसकर पहुंची थीं श्रीमती राजवाड़े।
राकेश पाठक ( ब्यूरो प्रमुख)
सूरजपुर। भारतीय जनता पार्टी के गावँ-बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक व महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े भैयाथान ब्लाक के ग्राम बसकर पहुंची जहां ग्राम के विभिन्न पारा मुहल्लों में जाकर लोगों से भेंट मुलाकात कीं। साथ ही मंत्री श्रीमती राजवाड़े जनता से उनके समस्याओं, जरूरतों से अवगत भी हुईं। इस दौरान मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने जनता को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा का संकल्प है कि हर वर्ग के लोगों तक विकास पहुंचे सभी की आवाज सुनी जाये हमारा उद्देश्य ही जन सेवा है, आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहना ही हमारा कर्तव्य है और यही हमारी राजनीतिक मूल मंत्र भी है । ग्रामीणों ने मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को अपने बीच पाकर काफी खुसी जाहिर की और कहा कि हमारी विधायक काफी मिलनसार व सरल सहज हैं निश्चित ही इनके माध्यम से हमारे क्षेत्र का विकास होगा। ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष अपनी विभिन्न मांग भी रखी जिस पर मंत्री पूरा करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणी पैकरा, उपाध्यक्ष रेखा राजवाड़े, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू, मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, सहित ग्राम के सरपंच, जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता व ग्राम वासी मौजूद थे।