Home देश भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में नए शख्स की एंट्री.

भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में नए शख्स की एंट्री.

भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में नए शख्स की एंट्री हो रही है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की घरेलू सीरीज से बैटिंग कोच नियुक्त करने का फैसला किया है. बोर्ड ने इंडिया ए टीम के हेड कोच सितांशु कोटक को टीम इंडिया का बैटिंग कोच बनाने फैसला लिया है. सितांशु इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले हेड कोच गौतम गंभीर के साथ जुड़ेंगे. कहा जा रहा है कि गंभीर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग के दौरान बैटिंग कोच की मांग की थी. जिसके बाद बीसीसीआई ने कोटक को बैटिंग कोच बनाने का फैसला किया.

सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) लंबे समय से इंडिया ए टीम और नेशनल क्रिकेट अकादमी से जुड़े हुए हैं. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘रिव्यू मीटिंग के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी कोच की मांग की थी. तभी से इसपर चर्चा चल रही थी. और अब सितांशु कोटक को सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया जाएगा.’ इस मीटिंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे.पिछली 2 टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भी पूर्णकालिक बल्लेबाजी कोच की जरूरत महसूस हुई. कोटक भारतीय टीम के साथ बल्लेबाजी कोच के तौर पर कोलकाता में 3 दिवसीय शिविर में जुड़ेंगे. भारतीय खिलाड़ी 18 जनवरी को कोलकाता में रिपोर्ट करेंगे.’

बीसीसीआई ने यूं महसूस हुई बैटिंग कोच की जरूरत
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, ‘हमारे अधिकांश बल्लेबाजों, जिनमें सीनियर खिलाड़ी भी शामिल हैं. उन्होंने पिछली 2 सीरीज में रन बनाने के लिए संघर्ष किया. बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ को मजबूत करने की निश्चितरूप से जरूरत है.’ चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय बोर्ड का ये फैसला जरूर टीम इंडिया के बल्लेबाजों के काम आ सकता है. मौजूदा समय में भारतीय टीम के साथ हेड कोच गंभीर के अलावा असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट हैं. मोर्ने मोर्कल टीम के गेंदबाजी कोच हैं वहीं टी दिलीप फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच थे कोटक
52 साल के सौराष्ट्र के पूर्व लेफ्ट आर्म बैट्समैन सितांशु कोटक पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान इंडिया ए के हेड कोच थे. इससे पहले वह अगस्त 2023 में आयरलैंड का दौरा करने वाली जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम हेड कोच थे. कोटक ने 130 फर्स्ट क्लास मैचों में 8 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 55 अर्धशतक जड़े.