Home देश दिल्ली में बैठकर ही रच रहा साजिश, जानिए कैसे पाकिस्तान हाई कमीशन...

दिल्ली में बैठकर ही रच रहा साजिश, जानिए कैसे पाकिस्तान हाई कमीशन बन गया है ISI का ठिकाना

दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमीशन आईएसआई के ठिकाने के रूप में काम करता है. ज्योति मल्होत्रा जासूसी कांड से यह बात सच साबित होती है. CNN-News18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, टॉप इंटेलिजेंस सूत्रों का दावा है कि नई दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमीशन यानी पाकिस्तानी उच्चायोग आईएसआई यानी इंटर- सर्विसेज इंटेलिजेंस के लिए एक कॉवर्ट बेस यानी गुप्त अड्डे के रूप में काम कर रहा है.

सूत्रों ने कहा कि बड़े पैमाने पर एंबेसी यानी दूतावास में भर्ती संभवतः भविष्य में फिदायीन हमलों के लिए निशाना बनाने के लिए की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसका मकसद एंट्री पॉइंट, एक्जिट, गेट की मजबूती और गार्डिंग पैटर्न की जानकारी हासिल करना है.

पिछले कुछ दिनों में जासूसी कांड में कई गिरफ्तारियां हुई हैं. इसमें हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​भी शामिल है. उसे पाकिस्तान के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. सूत्रों ने खुलासा किया कि ज्योति जैसे कई लोग संवेदनशील इलाकों से वीडियो बनाकर ओवरऑल गार्डिंग पैटर्न यानी सुरक्षा-निगरानी के पूरे तरीके की जानकारी पहुंचाते थे.

सूत्रों ने CNN-News18 को बताया कि आईएसआई उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों को निशाना बनाता है और ऐसे लोगों की तलाश करता है जो गरीबी या अन्याय की भावना से परेशान हों ताकि उन्हें खुफिया मकसदों के लिए इस्तेमाल किया जा सके. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में आईएसआई के अफसरों ने स्थानीय कर्मचारियों से कहा है कि वे ऐसे हर समूह की भर्ती करें जो भारत के खिलाफ आवाज उठा सके. पाकिस्तानी हाई कमीशन के अधिकारी एजेंटों की भर्ती और जासूसी में मदद करने के लिए अपने राजनयिक संरक्षण का इस्तेमाल करते हैं.’

आईएसआई भारत में अपना नेटवर्क कैसे बनाता है?