Home देश हमें भारत बॉर्डर मत भेजो… पीठ दिखाकर भाग रहे पाकिस्तानी सैनिक, जबरन...

हमें भारत बॉर्डर मत भेजो… पीठ दिखाकर भाग रहे पाकिस्तानी सैनिक, जबरन भर्ती कर रही मुनीर की सेना

पाकिस्तानी फौज में पंजाबियों का दबदबा है. लेकिन ये किसी भी खतरनाक बॉर्डर इलाके में अपनी पोस्टिंग नहीं चाहते. भारत से लड़ने की बात आते ही वह दूर भागते हैं. यही कारण है कि भारत के खिलाफ नापाक साजिशें रचने वाली पाक फौज अब अपनी टूटी-फूटी नैया को बचाने के लिए नए हथकंडे अपना रही है. अपनी फौज में सैनिकों की भारी कमी से जूझ रही पाकिस्तानी सेना अब उन इलाकों की ओर रुख कर रही है, जिनका वह दशकों से सबसे ज्यादा शोषण करती आई है. बलूचिस्तान, नॉर्थ वजीरिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा जैसे क्षेत्रों के लोग पहले ही पाकिस्तानी फौज और प्रशासन की ज्यादतियों से त्रस्त हैं. उनके खिलाफ अब जबरन भर्तियां करने की साजिश रची जा रही है. लेकिन इन इलाकों के जागरूक लोगों ने इस भर्ती का पुरजोर विरोध शुरू कर दिया है, जिससे पाकिस्तानी सेना की नींद उड़ी हुई है.

पाकिस्तानी फौज का घिनौना चेहरा एक बार फिर बेनकाब हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, पंजाबी सैनिक, जो सेना का बड़ा हिस्सा हैं, खतरनाक सीमावर्ती इलाकों में तैनाती से कतरा रहे हैं. कई अधिकारियों और सैनिकों ने तो इस्तीफे तक दे दिए हैं. ऐसे में पाकिस्तानी सैन्य मुख्यालय ने पेशावर कोर कमांडर को सख्त निर्देश दिए हैं कि भारत-पाक सीमा पर सैनिकों की भारी कमी को पूरा करने के लिए इन शोषित इलाकों से हर हाल में भर्तियां की जाएं. यह वही पाकिस्तान है, जो भारत की शांति और समृद्धि से जलता है और हर बार आतंकवाद के जरिए भारत को अस्थिर करने की कोशिश करता है.