जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिन मिरानिया की मौत हो गई. आतंकियों ने पत्नी और बच्चों के साथ दिनेश को गोली मारी. पत्नी के चेहरे पर चोट आई है. बच्चे भी जख्मी हो गए है. मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश को जिस दिन गोली मारी गई, उसी दिन उनकी शादी की सालगिरह थी. एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वे अपने परिवार के साथ बैसरन गए थे. हादसे की खबर मिलते ही फौरन रायपुर से उनका परिवार जम्मू के लिए रवाना हो गया. दिनेश की बॉडी को अब रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है. यहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. परिवार में मातम पसरा हुआ है.बच्चे सहमे हुए हैं, पत्नी किसी से बात करने की हालत में नहीं है.
जम्मू कश्मीर में हुए आंतकी हमले में चिरमिरी के भी कई लोग फंस गए हैं. फिलहाल सुरक्षा बल के जवानों ने सभी को सुरक्षित निकाला है. जम्मू कश्मीर में रेड अलर्ट जारी होने के कारण सभी लोगों को श्रीनगर में रुकवाया गया है. चिरमिरी से शिवांश जैन, लक्की पराशर, हैप्पी बडवान, कुलदीप, अरविंद अग्रवाल फंसे हैं. सभी के साथ उनकी पत्नियां और बच्चे भी हैं. सभी चिरमिरी के हल्दीबाड़ी और बड़ी बाजार इलाके के रहने वाले हैं. वहीं जनकपुर और केल्हारी के भी 2 परिवार के फंसे होने की खबर सामने आ रही है.
दिनेश के परिवार ने बताया कि जम्मू के पास उनके रिश्तेदार रहते है. उनके यहां एक कार्यक्रम था. दिनेश को भी इसमें शामिल होना था. पूरा परिवार रविवार सुबह रवाना हो गया था. रविवार को देर शाम जम्मू पहुंचे थे. सोमवार को रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल हुए. फिर मंगलवार को पुलवामा के बैसरन घाटी पहुंचे. दिनेश बच्चों के साथ घूम रहे थे. कुछ ही देर में आतंकियों ने घेरबंदी कर हमला कर दिया. पत्नी और बच्चों के सामने ही दिनेश को गोली मार दी. दिनेश की हालत नाजुक थी. उन्हें सेना के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उस वक्त तक हमें उम्मीद थी कि दिनेश बच जाएगा, लेकिन…..
दिनेश स्टील कारोबारी थे. वे 4 भाइयों में सबसे छोटे थे. उनके मौत की खबर पत्नी ने ही परिवार को दी थी. दिनेश अपने परिवार के साथ रायपुर के समता कॉलोनी में रहते थे. बेटा बेंगलुरु में पढ़ा रहा है, तो वहीं बेटी रायपुर में पढ़ाई कर रही है. बच्चों की छुट्टी थी तो परिवार ने एक साथ घूमने का प्लान बनाया था.
पहलगाम आतंकी हमले पर CM विष्णु देव साय ने कहा कि इस हमले का बदला लिया जाएगा. इस तरह की घटनाओं पर देश ने करारा जवाब दिया है. पीएम मोदी सऊदी अरब से वापस लौट गए हैं. उन्होंने एयरपोर्ट में ही बैठक ली, गंभीरता समझ आती है. सभी मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. रायपुर के दिनेश मिरानिया का भी निधन हुआ है. स्थानीय प्रशासन परिवार के संपर्क में है. शासन-प्रशासन का पूरा सहयोग है.