Home देश द‍िल्‍ली के 600 स्‍कूलों पर बड़ा एक्‍शन, फ‍ीस बढ़ाने पर रेखा गुप्‍ता...

द‍िल्‍ली के 600 स्‍कूलों पर बड़ा एक्‍शन, फ‍ीस बढ़ाने पर रेखा गुप्‍ता सरकार ने मांगी ऑड‍िट रिपोर्ट, 10 को थमाया नोटिस

दिल्ली में स्कूलों द्वारा की गई फीस बढ़ोतरी के मामले में दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत 600 स्कूलों की ऑडिट रिपोर्ट ली गई और 10 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. फीस बढ़ाने के खिलाफ आज ही अभिभावकों ने शिक्षा निदेशालय (DOE) के सामने प्रदर्शन किया था.