Home छत्तीसगढ़ कोंडागांव में नक्सलियों से मुठभेड़, पुलिस ने मार गिराए लाखों के दो...

कोंडागांव में नक्सलियों से मुठभेड़, पुलिस ने मार गिराए लाखों के दो इनामी नक्सली, बरामद हुई AK47

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में मंगलवार की देर रात को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो नक्सली मारे गए हैं. पुलिस ने सर्चिंग के दौरान दोनों नकस्लियों के शव के साथ-साथ एक47 सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं. दोनों नक्सली की पहचान पांच लाख और आठ लाख के ईनामी रामे और हलदर के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोंडागांव जिले के मरकाम पाल में मंगलवार की देर रात को मुठभेड़ हुई थी. एनकाउंटर की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने की है. बता दें कि नक्सल मुक्त अभियान के तहत सुरक्षाबल और राज्य की पुलिस लगातार नक्सलियों का एनकाउंटर कर रही है और यही वजह है कि नक्सलियों ने कई बार शांति वार्ता की अपील भी की है.

बता दें कि 12 अप्रैल, 2025 को सुबह करीब 9 बजे इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के भीतर एक जंगली पहाड़ी पर नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई. इस अभियान में बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक स्पेशल यूनिट कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) की 202वीं और 210वीं बटालियन के जवान शामिल थे. इस एनकाउंटर में तीन नक्सली मारे गए, जिनमें से एक पर 5 लाख रुपये का इनाम था. वर्दी पहने नक्सलियों के शव बरामद किए गए. साथ ही ऑटोमेटिक हथियारों और विस्फोटकों सहित विस्फोटक भी बरामद किए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here