Home छत्तीसगढ़ शिवनाथ नहर लाइनिंग के लिए 114.63 करोड़ की दी है मंजूरी…….राजनांदगांव के...

शिवनाथ नहर लाइनिंग के लिए 114.63 करोड़ की दी है मंजूरी…….राजनांदगांव के किसानों को मिलेगा लाभ

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह के प्रयासों से शिवनाथ व्यपवर्तन मुख्य नहर शाखा लाइनिंग कार्य के लिए राज्य सरकार ने 114.63 करोड़ रुपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना को वित्त विभाग की मंजूरी मिल गई है, जिससे सिंचाई क्षमता बढ़ेगी और हजारों किसानों को राहत मिलेगी।

16,970 एकड़ में फिर होगी सिंचाई

शिवनाथ नहर लाइनिंग इस परियोजना के तहत, शिवनाथ नहर की 16,970 एकड़ (6,870 हेक्टेयर) सिंचाई क्षमता, जो अब तक 12,160 एकड़ तक सिमट गई थी, फिर से पूरी तरह बहाल की जाएगी। इससे कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और किसानों को निर्बाध सिंचाई सुविधा मिलेगी।

शिवनाथ नहर लाइनिंग परियोजना के तहत कार्य

मुख्य नहर की लंबाई: 49.80 किमी

19 माइनर नहरों की कुल लंबाई: 29.05 किमी

लाइनिंग कार्य प्रस्तावित, जिससे पानी की बर्बादी रुकेगी और जल प्रवाह सुगम होगा।

इन 34 गांवों को मिलेगा लाभ

शिवनाथ नहर लाइनिंग राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के 20 गांवों सहित कुल 34 गांवों के किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे। इनमें संभलपुर, हल्दी, सिंघोला, भोतिपार खुर्द, भोतिपार कला, मलपुरी, धामनसरा, मोड़ीया, सुरगी, कोटराभाठा, आरला, मोखला, भरेगांव, झोला, ढोड़िया, भरदा, मोहड, जंगलेश्वर और कुसमी शामिल हैं।

10,352 एकड़ भूमि को मिलेगा सीधा फायदा

शिवनाथ नहर लाइनिंग इस योजना के तहत राजनांदगांव क्षेत्र के 10,352 एकड़ भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिसमें से वर्तमान में 7,870 एकड़ भूमि सिंचाई से वंचित थी। योजना पूरी होने से यह कमी दूर होगी और किसानों को उनकी फसलों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा।

शिवनाथ नहर लाइनिंग इस महत्वपूर्ण परियोजना के क्रियान्वयन से राजनांदगांव क्षेत्र में कृषि को नई मजबूती मिलेगी और किसानों की आजीविका में सुधार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here