केंद्र सरकार जीएसटी (GST) पर बड़ी राहत दे सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि 12 प्रतिशत GST स्लैब को खत्म करने का निर्णय आने वाले दिनों में होने वाली GST परिषद की 56वीं बैठक में लिया जा सकता है. यह बैठक इस महीने के अंत में हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक सरकार दैनिक जरूरतों के सामानों पर टैक्स कम करना चाहती है. अगर ऐसा निर्णय होता है तो सुबह के टूथपेस्ट से लेकर रात के दूध सहित कई सामान सस्ते हो जाएंगे. इसके अलावा स्टेशनरी से लेकर प्रेस, गीजर, छोटी वॉशिंग मशीन तक के दामों में राहत मिल सकती है. इसमें से ज्यादातर वस्तुओं पर फिलहाल 12% टैक्स लगता है. यह भी चर्चा है कि वित्त मंत्रालय, मौजूदा 4 टैक्स स्लैब को कम कर 3 स्लैब कर सकती है.
कैसे होगा बदलाव?
आम लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार दो विकल्पों पर विचार कर रही है. बताया जा रहा है कि 12 फीसदी GST स्लैब में रखी गई ज्यादातर वस्तुओं को 5 फीसदी के स्लैब में रखा जा सकता है या फिर 12% के स्लैब को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है.
अभी कैसी है स्लैब व्यवस्था?Wsx
मौजूदा व्यवस्था में 4 टैक्स स्लैब हैं. 5%, 12%, 18% और 28%. ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इन 4 स्लैब को घटाकर 3 स्लैब कर सकती है. संभावना है कि नई व्यवस्था में केवल 5%, 18% और 28% का टैक्स स्लैब रह जाए. ऐसा होता है तो हर दिन की जरूरतों के कई वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी.
क्या बदलाव आएगा?
इस समय 12 प्रतिशत GST स्लैब में जो वस्तुएं आती हैं वे ज्यादातर आम लोगों के दैनिक जीवन में इस्तेमाल होती हैं. इनमें साबुन, टूथपेस्ट, कपड़े, मोबाइल फोन, टॉफी, जूते और घी व पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स के अलावा कई वस्तुएं शामिल हैं. इसमें चीज, प्रिजर्व्ड फिश, नट्स जैसी चीजें भी शामिल हैं.