Home छत्तीसगढ़ शहीद नरेश ध्रुव के परिवार को मिला एक करोड़ रुपये का चेक,...

शहीद नरेश ध्रुव के परिवार को मिला एक करोड़ रुपये का चेक, बीजापुर में हुए नक्सल ऑपरेशन में थी बड़ी भूमिका

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के बेटे ने एक बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान अपनी जान गवा दी थी. नक्सली हमले की वजह से शहीद हो गए थे. देश और प्रदेश की रक्षा करते हुए शहीद नरेश ध्रुव ने अपने जिले समेत प्रदेश का मान बढ़ाया है अपनी शहादत से. इसीक्रम में प्रदेश सरकार गुरुवार को उनके परिवार जनों तक बड़ी आर्थिक मदद पहुंचाई है. एक करोड़ रुपये का चेक परिजनों को सौंपा गया है.

शहीद नरेश ध्रुव के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई. बलौदा बाजार पुलिस कार्यालय में आयोजित एक समारोह में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों के साथ शहीद के परिजनों को यह राशि सौंपी. यह सहयोग पुलिस सैलरी पैकेज के तहत दिया गया, जिसके लिए शहीद ने अपने सेवाकाल में पंजीयन कराया था.

बीजापुर में नक्सल ऑपरेशन में शामिल हुए थे नरेश ध्रुव
बता दें, भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम गुर्रा निवासी नरेश ध्रुव छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे. छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल मुक्ति अभियान के दौरान वे 9 फरवरी 2025 को बीजापुर में नक्सल ऑपरेशन में शामिल हुए थे, जहां पुलिस टीम ने 31 नक्सलियों को मार गिराई थी. इस ऑपरेशन के समय ही नरेश ध्रुव शहीद हो गए थे. उनके परिजनों को चेक सौंपते हुए एसपी भावना गुप्ता ने कहा, “शहीद नरेश ध्रुव की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन इस राशि का उपयोग उनके परिवार और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उपयोग में लाएं, ताकि परिवार के बच्चे बेहतर शिक्षा पाकर एक शिक्षित और कामयाब इंसान बन पाए.

परिजनों की आंखें नम…
शहीद के परिजनों की आंखें नम थीं, पर गर्व और कृतज्ञता के भाव साफ झलक रहे थे. उन्होंने पुलिस विभाग और बैंक का आभार जताया. शहीद परिवार ने कहा कि इस रुपये का उपयोग अपने परिवार के रहन-सहन और बच्चों के उच्च शिक्षा में करेंगे. शहीद नरेश ध्रुव ने अपनी नौकरी के दौरान अपना वेतन पुलिस सैलरी पैकेज के तहत रूपांतरित करवाया था, जिसका लाभ सहित परिवार जनों को मिला. पुलिस सैलरी पैकेज के तहत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शहीद नरेश ध्रुव के परिवार को एक करोड़ रुपये दिए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here