पहलगाम टेरर अटैक के बाद एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में हलचल बढ़ गई है. शोपियां के बाद अब पुलवामा में पहलगाम अटैक के गुनहगारों का हिसाब होने लगा है. जी हां, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी है. सेना ने अभी एक आतंकी को मार गिराया है. कश्मीर जोन पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने दो-तीन आतंकियों को घेर लिया. इसमें से एक मारा गया, कई अब भी छिपे हैं. अभी दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. सेना के जवान आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो से तीन आतंकी इलाके में छिपे हो सकते हैं. इसकी खबर मिलते ही सेना ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है. अभी दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. पुलवामा में आतंकियों को ऐसे वक्त में देखा गया है, जब दो दिन पहले ही शोपियां में तीन आतंकी ढेर किए गए थे.
शोपियां के बाद अब पुलवामा में आतंकियों का हिसाब होगा. सेना ने इसकी तैयारी कर ली है. इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है. सर्च ऑपरेशन जारी है. इससे पहले शोपियां जिले में मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के ‘ऑपरेशन कमांडर’ शाहिद कुट्टे समेत तीन आतंकवादी ढेर हो गए थे. एक अधिकारी ने बताया कि कुट्टे कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की भर्ती का जिम्मा संभालता था और उसने कई युवाओं को लश्कर-ए-तैयाबा में शामिल होने के लिए बरगलाया था.