Home देश क्या आपके भी अकाउंट में गलती से आ गया है मोटा अमाउंट?...

क्या आपके भी अकाउंट में गलती से आ गया है मोटा अमाउंट? खर्च करने से पहले जानें ये नियम नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने

क्या हो अगर आपके खाते में 1000 रुपये की जगह अचानक से 1,00,000 रुपये आ जाएं. आमतौर पर लोगों को हैरानी होने के साथ खुशी भी होती है. लेकिन इसे खर्च करने से पहले इस खबर में दी जाने वाली जानकारी आपको किसी बड़ी मुसीबत से बचा सकती है.

कई बार टेक्लीकल एरर या किसी कर्मचारी की चूक की वजह से या पैसे ट्रांसफर करने के दौरान अकाउंट नंबर लिखते वक्त किसी एक डिजीट में गड़बड़ी हो जाने पर पैसा किसी और के खाते में चला जाता है. बैंकिंग सिस्टम में इस तरह की गलती को ‘Wrongful Credit’कहा जाता है. कई बार ऐसा होता है कि अकाउंट में गलती से आए पैसों को हम अपना मानकर खर्च करने की प्लानिंग बना लेते हैं, जबकि इसके कुछ खास नियम हैं.

बैंक को तुरंत दें ट्रांजैक्शन की जानकारी

भारतीय बैंकिंग कानून के अनुसार, पैसा अगर गलती से आपके अकाउंट में आ गया है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप उसके हकदार हैं, बल्कि पैसा उसी का माना जाएगा, जिसका वह असल में है. आप उस रकम पर अपना दावा नहीं कर सकते हैं. ऐसा करना गैरकानूनी है. उस पैसे को बैंक कभी भी रिवर्स कर सकता है. ऐसे में उसे निकालकर खर्च करने के बजाय इसकी जानकारी बैंक को तुरंत दें. आप चाहें तो फोन, ईमेल या खुद ब्रांच जाकर उस ट्रांजैक्शन की डिटेल बैंक को दे.

बैंक इस तरह से करता है जांच

इस तरह के मामलों के लिए बैंकों के पास एक इंटरनल प्रोटोकॉल होता है, जिसके जरिए यह जांच की जाती है कि पैसा गलती से किसके अकाउंट में चला गया है. यह पता लगने पर कि पैसे आपके खाते में आए हैं और आपने उसे खर्च कर दिए हैं, तो आप कानूनी रूप से फंस सकते हैं और अगर आप पैसे वापस करने से इनकार करते हैं, तो बैंक आपके अकाउंट को फ्रीज कर सकता है.

जेल तक की हो सकती है सजा

इतना ही नहीं, आप पर धोखाधड़ी का मामला तक दर्ज हो सकता है और जेल भी जाना पड़ सकता है. जी हां, भारतीय दंड संहिता की धारा 403 के मुताबिक, किसी और की संपत्ति का गलत तरीके से इस्तेमाल करना ‘Dishonest misappropriation of property’है. इसमें दो साल की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकती है. ऐसे में बैंक रिवर्स करने की कोशिश करें आप उससे पहले ही इसकी जानकारी बैंक को दे दें या इस प्रॉसेस में बैंक का सहयोग करें.