Home छत्तीसगढ़ जुजीत्सु चैंपियनशिप 2025 में राजनांदगांव जिले से भारतीय दल का करेंगे प्रतिनिधित्व

जुजीत्सु चैंपियनशिप 2025 में राजनांदगांव जिले से भारतीय दल का करेंगे प्रतिनिधित्व

पूर्व सांसद राजनांदगांव महापौर मधुसूदन यादव पूर्व सांसद अभिषेक सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख प्रदेश प्रदेश भाजपा महामंत्री रामजी भारती ने सौजन्य मुलाकात कर देश के लिये पदक लाकर,जिले का नाम रौशन करने की बात कही।*

अम्मान जॉर्डन में होने वाली 9वी एशियाई जुजीत्सु चैंपियनशिप 2025 में भारतीय दल में चयन होने वाली डोंगरगढ़ की फाइटर राणा वसुंधरा सिंह 63 किलोग्राम वजन समूह एवं राजनांदगांव से जतिन राहुल 69 किलोग्राम वजन समूह में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगे उक्त खेल संघ के जिला अध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी ने बताया भारतीय दल 21 मई को नई दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अम्मान जॉर्डन के लिए रवाना होंगे जिसमे 27 देशों के साथ हमारे प्रतिभागी भाग लेंगे।
राजनांदगांव महापौर मधुसूदन यादव से चयनित प्रतिभागियों से बातचीत कर उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही जिला अध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी ने जब बताया कि खिलाड़ियों की विश्वस्तर की किट का आभाव रहता है जिससे उनका प्रदर्शन कही न कही मार खाता है जिस पर महापौर मधुसूदन यादव ने जल्द ही खिलाड़ियों के लिए उच्च क्वालिटी की किट उपलब्ध कराने की बात कही जिससे प्रतिभगियों सहित गुरुविंदर भाटिया प्रदेश सचिव राणा अजय सिंह तेजस राहुल ने मधुसूदन यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया।
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने जूजीत्सू खेल के बारे में वसुंधरा व तेजस राहुल से पूछा कि आप ने इस खेल का ही चयन क्यों किया जिस पर दोनों ही प्रतिभागियों द्वारा खेल की बारिकियो के बारे में जाना और खुशी जाहिर की कहा मैं उम्मीद करता हूं आप दोनों राजनांदगांव सहित प्रदेश का नाम जरूर रौशन करेंगे जिस दौरान जिला भाजपा मंत्री गन्नी चावला भी उपस्थित रहे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने दोनों प्रतिभागियों को मिठाई खिलाकर खेल के बारे में विस्तारपूर्वक बातचीत की और आने वाले समय मे सुविधाओं की कमी को पूरा करने के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही।
प्रदेश भाजपा महामंत्री रामजी भारती सहित नगर पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे भाजपा मंडल अध्यक्ष जसमीत बन्नोआना सरफराज नवाज ने डोंगरगढ़ की प्रतिभावान खिलाड़ी वसुंधरा से और नेशनल रेफरी में चयनित हुए अनुज दम्माणी से बातचीत कर कहा इस उम्र में डोंगरगढ़ शहर का नाम रौशन करने के लिए आप दोनों को बधाई अपने खेल को लगातार मेहनत से और अधिक प्रशनिय बनाए जरूर प्रदेश सरकार से डोंगरगढ़ में खेलो को महत्व देने की बात की जाएगी जिससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
इस दौरान प्रदेश सचिव राणा अजय सिंह जिला अध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी जिला सचिव तरुण वरकड़े तेजस राहुल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here