अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी चार दिवसीय पश्चिम एशिया यात्रा की शुरुआत करने सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे. हवाई अड्डे पर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. ट्रंप के विमान एयरफोर्स वन को सऊदी अरब की एयरफोर्स के फाइटर जेट ने एस्कॉर्ट किया. ट्रंप और एमबीएस दोनों बैंगनी कालीन पर चले. यह यात्रा सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को कवर करेगी, जो ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा है.