Home देश जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुबह-सुबह एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, एक...

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुबह-सुबह एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच सुबह-सुबह मुठभेड़ हो गई. सरक्षाबलों ने पूरे इलाकों को घेर रखा है और यहां भीषण गोलीबारी जारी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां कम से कम तीन से चार आतंकी घिरे हुए हैं. वहीं सुरक्षा बलों की फायरिंग में एक आतंकी ढेर कर दिया गया है. माना जा रहा है कि ये सभी आतंकी पाकिस्तानी हैं, जो कश्मीर में पिघलती बर्फ का फायदा उठाकर भारत में दाखिल हुए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के शोपियां के शुकरू केलर इलाके में मंगलवार को तीन से चार आतंकी देखे गए. खबर मिलते ही सुरक्षाबल के जवान वहां पहुंच गए और पूरे इलाके को घेर लिया. खुद को घिरा हुआ देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया.

सूत्रों के अनुसार, एक आतंकी को मार गिराया गया है. वहीं इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के घिरे होने का अनुमान है. सूत्र के मुताबिक, इनमें से एक आतंकी शाहिद अहमद कुट्टे है, जिसका घर पहलगाम हमले के बाद तोड़ दिया गया था. कुट्टे लश्कर के प्रॉक्सी ग्रुप टीआरएफ से जुड़ा हुआ है.

पहलगाम में हुए हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद सुरक्षाबलों लगातार ही इन आतंकियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इस दौरान आतंकियों के ठिकानों को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे भी हुए. इस बीच सुरक्षाबलों ने यहां कई इलाके में पहलगाम के आतंकियों के पोस्टर भी लगाए हैं. इसमें आतंकियों की सूचना देने वाले को 20 लाख का इनाम देने का ऐलान किया गया है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों का नरसंहार कर दिया था. यहां बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी थी, जिसमें से अधिकतर हिन्दू धर्म से थे. इस आतंकी हमले को लेकर देशभर में खूब गुस्सा था. इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने भी ऑपेरशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान और PoK में कई टेरर कैंप्स को तबाह कर दिया.