छत्तीसगढ़ में बोर्ड कक्षाओं का बेहद खराब रिजल्ट आने पर सीएम ने भारी नाराजगी जताई है. कमजोर परफॉरमेंस वाले जिले के अफसरों का सरकार ने ट्रांसफर कर दिया है. इसका आदेश जारी होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.
बैठक में जमकर ली थी क्लास
दरअसल सीएम साय ने हालही में एक समीक्षा बैठक की थी. जिसमें मुख्यमंत्री साय ने महासमुंद जिले की बोर्ड परीक्षा में खराब परिणामों पर गहरी नाराजगी जताई थी. सुशासन तिहार के तीसरे चरण में महासमुंद में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट कहा था कि शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
स्कूल शिक्षा विभाग नेे अफसरों के ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया है. इसके मुताबिक महासमुंद जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्राचार्य एमआर सावंत को उनके पद से हटाकर कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा विभाग, जगदलपुर में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है. उनकी जगह पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ (जांजगीर-चांपा) के पद पर कार्यरत प्राचार्य विजय कुमार लहरे को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद बनाया गया है. वहीं भूपेंद्र कुमार कौशिक को जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड का विकासखंड शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है.