Home छत्तीसगढ़ अचानक पहुंचे डिप्टी CM तो मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए...

अचानक पहुंचे डिप्टी CM तो मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, विभाग ने किया निलंबित

छत्तीसगढ़ में एक और नगरपालिका के सीएमओ पर निलंबन की गाज गिर गई है. ये एक्शन सरकार ने तब लिया जब डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण में भारी अनियमितता मिली. किसी भी सवाल का सीएमओ सही जवाब नहीं दे पाए. काम में लापरवाही मानते हुए मंत्री के निर्देश पर विभाग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. इस कार्रवाई के बीद हड़कंप मच गया है.

कामों में बरत रहे थे ढिलाई

दरअसल उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 9 मई को दुर्ग जिले के कुम्हारी नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान अधिकांश अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी और निष्ठा एप में उपस्थिति नहीं पाई गई. नगर पालिका लेखा के निरीक्षण में कैशबुक पंजी और लेखा पंजी अपूर्ण मिली. निकाय में पेयजल संकट की स्थिति, अमृत मिशन और अटल परिसर के निर्माण की प्रगति अत्यंत धीमी पाई गई.

दुर्ग भेजा गया

राज्य शासन ने कुम्हारी नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चन्द्राकर के इस कृत्य को गंभीर कदाचार मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग नियत किया गया है. निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. दो दिन पहले बेमेतरा जिले के भंभोरी नगर पंचायत के सीएमओ को सरकार ने सस्पेंड किया था.