भारत-पाकिस्तान में सीजफायर हो चुका है, लेकिन इससे पहले भारत ने उसे धूल चटाई. पाकिस्तानी सेना और सरकार के प्रोपेगेंडा के मुताबिक जैसे कुछ हुआ ही नहीं है. पाक सेना के बयान पाकिस्तानी जनता को बेवकूफ बना सकती हैं, लेकिन दुनिया को वह गुमराह नहीं कर सकते. नई सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान में बड़ी तबाही मचाई है. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित मुशर्रफ (सरगोधा) एयरबेस को निशाना बनाकर भारी नुकसान पहुंचाया.
खुफिया विशेषज्ञ डेमियन साइमन की ओर से शेयर की गईं LANDSAT सैटेलाइट की मध्यम रिजोल्यूशन तस्वीरों में सरगोधा एयरबेस के रनवे पर हुआ नुकसान दिखता है. यह भारत की सटीक और शक्तिशाली सैन्य कार्रवाई का सबूत है. यह दिखाता है कि पाकिस्तान के मिलिट्री बेस भारत के मिसाइलों की रेंज में हैं. एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट किया, ‘LANDSAT- एक मध्यम रिजोल्यूशन सैटेलाइट ने आज सुबह पाकिस्तान के अंदर भारत के हवाई हमलों के बाद सरगोधा एयरबेस की एक तस्वीर ली. हालांकि रिजोल्यूशन सीमित है. तस्वीर संभावित रनवे क्षति का संकेत देती है.’